मलेरिया बीमारी से पीड़ित बच्ची का महादेवगंज के मेडिकल हॉल संचालक ने किया गलत इलाज, एडीसी ने किया सील

 वसीम आलम 

साहिबगंज: बीते नौ सितंबर को इलाज के अभाव में मलेरिया बीमारी से पीड़ित 6 साल की मासूम बच्ची गोमती पहाड़ीन ने अपने पिता मिथिलेश मालतो की गोद में सदर अस्पताल में उस वक्त दम तोड़ दिया था जब उसके पिता अपनी मासूम बेटी का इलाज कराने के लिए पहुंचे हुए थे। उधर इस दर्दमयी खबर को विभिन्न समाचार पत्रों ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले में संज्ञान लेने के बाद डीसी हेमंत सती को जांच का आदेश दिया था। जहां सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव से मामले की जांच कराकर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी थी। इधर मलेरिया के जांच के लिए मंगलवार को एक स्क्रीनिंग टीम मृत बच्ची गोमती पहाड़िन के गांव मंडरो प्रखंड अंतर्गत सिमरिया भेजी गई थी। वही जांच के क्रम में पता चला की गोमती पहाड़िन का महादेवगंज स्थित राज मेडिकल में इलाज हुआ था जहां स्थिति बिगड़ने के बाद उसे साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया था। जहां इलाज के अभाव में गोमती पहाड़ीन की मृत्यु हो गई थी। आज इस मामले में एडीसी राज महेश्वरम, डीएस डॉ. रंजन कुमार सीएचसी प्रभारी डॉ. महमूद आलम एवं जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडे ने महादेवगंज स्थित राज मेडिकल को सील कर दिया गया है। वही राज मेडिकल हॉल संचालक के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया में जिला प्रशासन जुटी हुई है।

Related posts

Leave a Comment