भाजपा में शामिल हो सकते हैं अल्पेश ठाकोर

कांग्रेस विधायक और गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अल्पेश जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्हें सरकार में सीधे मंत्री बनाया जा सकता है। यहां तक कहा जा रहा है कि अल्पेश के अलावा भी गुजरात के कई कांग्रेसी विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अल्पेश ठाकोर कांग्रेस पर खुद को दरकिनार करने और अपने समुदाय की अनदेखी करने का आरोप लगा चुके हैं। हालांकि, अल्पेश भाजपा में शामिल होने को लेकर इंकार कर रहे हैं।

अल्पेश के साथ ही उनके दोस्त और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस के टिकट पर गुजरात के जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

अल्पेश साल 2015 में ओबीसी नेता के तौर पर चर्चित हुई थी। वह 2017 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। अल्पेश ने पिछले महीने ही कांग्रेस पर खुद को उपेक्षित करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि उनकी ईमानदारी को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कांग्रेस पर ओबीसी समुदाय की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में शामिल होकर उन्हें कुछ नहीं मिला। अल्पेश ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस और उनके बीच चीजें ऐसी ही चलती रहीं तो इसका असर लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा।

उन्होंने यह भी कहा था कि साल 2017 में गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी और बेहतर कर सकती थी लेकिन सूबे के कांग्रेस नेतृत्व की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। उसी वक्त उनके भाजपा से बातचीत की बात भी सामने आई थी। हालांकि उस वक्त अल्पेश का कहना था कि वह पार्टी से नाराज तो हैं लेकिन पार्टी छोड़कर जाने की उनकी कोई इरादा नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हार्दिक पटेल की दिल्ली में कांग्रेस हाई कमांड से मुलाकात हो चुकी है और उनके पार्टी में शामिल होना तय हो चुका है। कहा जा रहा है कि हार्दिक के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा 12 मार्च के बाद हो सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि अहमदाबाद में कांग्रेस की बैठक के बाद होने वाली जन संकल्प रैली में हार्दिक के पार्टी में शामिल होने की घोषणा हो  सकती है।

Related posts

Leave a Comment