रामगढ़/रामजी साह
रामगढ़:
नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोआम पंचायत के कोआम आदिवासी टोला आंगनबाड़ी केंद्र में सीडीपीओ रेखा कुमारी की उपस्थिति में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।जिसमें नये आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए रंजीता टुडु,सुनीता मुर्मू,मेरी हांसदा तथा शीला मुर्मू समेत चार उम्मीदवारों ने भाग लिया। यहां बता दें की नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण तथा चयन में विवाद उठने की असंका को देखते हूं सीडीपीओ रेखा कुमारी ने सुरक्षा हेतु रामगढ़ थाना से पुलिस बल तैनाती के लिए थाना प्रभारी को चयन के पुर्व आवेदन देकर पुलिस बल की तैनाती कराकर सर्वसम्मति तथा मेरिट लिस्ट के आधार पर मेरी हांसदा का चयन किया गया।ज्ञात हो कि कोआम आंगनबाड़ी केंद्र में पुर्व कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका बराबर अपने काम से नदारद रहने के कारण एक बर्ष पुर्व में निर्वतमान सीडीपीओ ने पुर्व कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका को बर्खास्त कर दिया था।जिसके कारण कोआम आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका का पद रिक्त पड़ा हूआ था।मौके पर सीडीपीओ रेखा कुमारी, सुपरवाइजर समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।