प्रखंड के दर्जनों चापाकल अब तक बंद पड़ा है, विभाग सुस्त।
रिपोर्ट / संजय सोनार
कुर्था (अरवल) प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार घटते जा रहे जलस्तर में मानो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न हो रही है हालांकि प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां मामूली खराबी के कारण चापाकल बंद पड़े हैं। जिस पर अब तक विभागीय पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट नही हुआ है मजबूरन लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था प्रखंड के कुर्था बीच बाजार कुर्था गया मुख्य सड़क के किनारे,कुर्था सोनारी टोला वार्ड संख्या 3 बार्ड संख्या 5 यादव टोला, बार्ड सांख्य 4 यादव टोला, बार्ड संख्या 7 मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कुर्था के पीछे, सचई देवी स्थान, सचई रामरतन उच्च विद्यालय, सचई रजक टोला, गोकुलपुर विद्यालय, गोकुलपुर गांव, फूलसाथर विद्यालय, फूलसाथर देवी स्थान, लारी गढ़, लारी हाई स्कूल, जमालपुर चौधरी टोला, लारी कन्या मध्य विद्यालय, बारह माइल मोड, समेत विभिन्न गांव के दर्जनों से चापाकल है जो मामूली खराबी के वजह से बंद पड़ा है लेकिन अब तक इस मामले में पीएचडी विभाग की अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है मजबूरन लोगों को जल संकट का सामना कर रहा है और तो और प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत समेत कुर्था नगर पंचायत के कई वार्ड मैं नल जल योजना के तहत भी लोगों को पानी मुहैया नहीं हो पा रही है तो कहीं पाइपलाइन कटे छते होने के वजह से लोगों को जलापूर्ति नहीं हो पा रही है बावजूद इस मामले में विभागीय अधिकारी उदासीन है और तो और चापाकल मरमती दल का भी कहीं कोई अता-पता नहीं है समय रहते इन बंद पड़े चपकालों को चालू नहीं कराया गया तो आने वाले दिनों में पेयजल संकट विकराल रूप ले सकता है।