*समिति अध्यक्ष के द्वारा आरोप लगाने के बाद दर्जनों पिलर ध्वस्त*

*समिति अध्यक्ष के द्वारा आरोप लगाने के बाद दर्जनों पिलर ध्वस्त*

 

*रानिश्वर/निज संवाददाता।* ग्रामीण विकास विभाग के तहत दिगुली गांव स्थित ऐतिहासिक स्थल संथाल काटा पोखर के निर्माणधीन कार्य के गुणवत्ता पर अनियमितता बरतने का आरोप संथाल काटा पोखर समिति के अध्यक्ष श्याम राय के द्वारा लगाने के बाद विभागीय अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए रविवार को दर्जनों पिलर को ध्वस्त किया गया। ज्ञात हो कि संथाल काटा पोखर समिति के अध्यक्ष श्याम राय ने आरोप लगाया था कि एस्टीमेट के अनुसार दीवाल के लिए बनाये जा रहे पिलर में एल हुक एक फिट देना परंतु संवेदक द्वारा एल हुक मात्र 5 या 6 इंच दिया जा रहा है। एल हुक पिलर के बाहरी हिस्से में देना है परंतु अंदुरुनी हिस्सा में दिया जा रहा है। वाल का लाइनिंग टेड़ा है। पिलर के कई सरिया को नीचे हिस्सा से टेड़ा कर पिलर को सीधा आकर दिया जा रहा है। रविवार के संवेदक ने दर्जनों पिलर को उखाड़ कर फेंक दिया है। दीवाल के पिलर को नए सिरे से बनाने का फहल किया जा रहा है। समिति के सदस्य सकिल खान ने बताया कि धरोहर कार्य अनियमितता बर्दास्त नही की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment