बस और ट्रेलर में भिड़ंत बस पलटी एक मरा कई अन्य घायल।
चौपारण:चौपारण थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग संख्या दो पर दनुवा घाटी में कोलकाता से बनारस की ओर जा रही सिंह लोक नामक बस संख्या यूपी 65 जीटी 33 45 को ट्रेलर संख्या पी वी 23 एम 23 38 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण कोलकाता से बनारस की ओर जा रही बस पलट गई जिसमें कई यात्री घायल हो गए ट्रेलर का खलासी जान बचाने के लिए ट्रेलर से कूदा कूदने के क्रम में ट्रेलर के खलासी की मौत हो गई वही बस में सवार यात्री घायल हो गए घायलों में चंदन सिंह पिता बलराम सिंह 30 वर्ष बबन सिंह पिता नंदू सिंह 55 वर्ष पलामू बाबू लाल रजक पिता बिगन रजक 55 वर्ष तेमुदा औरंगाबाद बिहार गुलाबचंद पिता मेवालाल 25 वर्ष आजमगढ़ उत्तर प्रदेश जलालुद्दीन मियां पिता गयासुद्दीन मियां 55 वर्ष मालदा पश्चिम बंगाल सनी कुमार का नाम शामिल है घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि भाजपा नेता राजकुमार यादव ने थाना को सूचना दिया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में करवाया गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को गहन चिकित्सा के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया।
******
चौपारण से अखिलेश पांडेय की रिपोर्ट।