सुस्मित तिवारी
पाकुड़। पाकुड़ सदर प्रखंड में सोमवार को नारायणखोर जाने वाली सड़क किनारे सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद आजाद हुसैन के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के धूलियांन हिजलताला के निवासी थे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतक के पेट पर धारदार चाकू से कई वार किए गए थे और गले में रस्सी बंधी हुई थी। घटनास्थल पर दो चाकू पड़े मिले, जो संभवतः हत्या में इस्तेमाल किए गए थे। इसके अलावा, मृतक की मोटरसाइकिल घटना स्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर बरामद हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ डी.एन. आजाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि हत्या कब और किसने की, इसका पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है। मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव झा, एसआई सनातन मांझी, पप्पू यादव, राहुल गुप्ता और कन्हैया कुमार भी मौजूद थे। पुलिस ने घटनास्थल से मिले सबूतों को कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों से संपर्क कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।