महापुरुषों के प्रतिमा पर किसी प्रकार का कोई साज सज्जा नहीं किया गया: अनूप भाई वर्मा
हजारीबाग । विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम के साथ झारखंड सरकार के द्वारा पूरे राज्य में मनाया जा रहा है और झारखंड राज्य सरकार के द्वारा ही शुभ अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। विश्व आदिवासी दिवस पर सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग सह प्रदेश संयोजक जैविक कृषि प्रकोष्ठ भाजपा के अनूप भाई वर्मा एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला ने राज्य सरकार पर तंज करते हुए कहा कि हजारीबाग के सभी चौक चौराहों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी-बड़ी होडिंग लगी हुई है बड़े पैमाने पर साज सज्जा कराया गया है परन्तु झारखंड में जिन आदिवासी नेताओं ने बलिदान दिया उनके प्रतिमाओं पर किसी तरह का साज– सज्जा कराना उचित नहीं समझे साज सज्जा कराना तो दूर की बात हुई यहां तक कि महापुरुषों के प्रतिमाओं के पास साफ सफाई भी करना उचित नहीं समझे और ना ही एक माला भी उन पर पहनाई गई। यह राज्य की दुर्भाग्य है जैसे कि हजारीबाग के बिरसा मुंडा चौक बस स्टैंड के पास सिद्धू कान्हू चौक (पीडब्ल्यूडी चौक) और संत कोलंबस कॉलेज के निकट नीलांबर पीतांबर चौक पर महापुरुषों के प्रतिमा पर किसी प्रकार का कोई साज सज्जा नहीं किया गया यहां तक की किसी प्रकार का कोई साफ सफाई नहीं किया गया जिससे महापुरुषों का अपमान हुआ है और राज्य सरकार सिर्फ आदिवासियों को छलने का काम कर रहे हैं।