डांगापाड़ा स्थित केसीपीएल प्लांट में तोड़फोड़ , लाखो की क्षति

डांगापाड़ा स्थित केसीपीएल प्लांट में तोड़फोड़ , लाखो की क्षति

 

हिरणपुर (पाकुड़): डांगापाड़ा स्थित केसीपीएल हॉट मिक्स अलकतरा प्लांट में मंगलवार की अपरान्ह हथियार से लैस होकर लोगो ने तोड़फोड़ कर लाखो की क्षति की गई। इसको लेकर प्लांट के संरक्षक दिगम्बर साहा ने बुधवार को डांगापाड़ा निवासी मो. सज्जाद अंसारी उर्फ जुगनू , करनडांगा निवासी डॉक्टर चौकीदार के पुत्र सहित 15-20 अज्ञात लोगों के ऊपर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। प्लांट के संरक्षक ने बताया कि कार्यरत चालक अली हुसैन ने सूचना दिया कि लाठी, डंडे व हथियार से लैस होकर मो.सज्जाद अंसारी , डॉक्टर चौकीदार के पुत्र सहित अन्य लोग मुँह में कपड़ा बांधकर प्लांट में घुसा। प्लांट में घुसकर दोनो मास्टर केबिन का शीशा पत्थरो से तोड़ दिया। एलडिओ तेल का पाइप नोचने से सभी तेल बह गया। प्लांट में रहे अलकतरा लदा ट्रक संख्या डब्लूबी 29 बी 1965 को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वही प्लांट के ऑपरेटर अली को लाठी से मारपीट कर नगद 20000 रुपये व मोबाइल छीन लिया। इसके साथ ही कार्यरत कर्मी पंडा हेम्ब्रम , मसेज हेम्ब्रम , बड़का हेम्ब्रम व लखीराम मुर्मू के साथ मारपीट किया गया। इसके अलावे एक ट्रक को भी आग लगाने का प्रयास किया गया था , पर प्लांट कर्मियों की सक्रियता ने सफल नही हो पाया। इस तोड़फोड़ से करीब तीन लाख रुपये की सामानों की क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि जुगनू दबंग प्रवृति के व्यक्ति है। जो हमेशा से जबरन राशि वसूलने के प्रयास करते आ रहा है। पुलिस को सूचना देने पर कार्यरत कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी गई। इस सम्बंध में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि घटना को लेकर आवश्यक छानबीन की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। इसमे किसी को बख्शा नही जाएगा।

Related posts

Leave a Comment