महागठबंधन एवं वाम दल एकजुट रामगढ़ के जीत पक्की: डॉ आरसी

मेहतारामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन एवं वामदल एकजुट है रामगढ़ विधानसभा में महागठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो की जीत है यह बातें हजारीबाग विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी डॉ आरसी मेहता ने कहा की मोदी जी बुलेट ट्रेन के जगह ट्रेन बेच रहे हैं हर खाता में 15 लाख के जगह हर हर व्यक्ति के खाते से एलआईसी एवं सहारा का अरबों रुपए गरीबों से सिलने का काम कर रहे हैं

स्विस बैंक से काला धन लाने के जगह देश के बैंकों को बेच रहे है। प्रधानमंत्री मोदी जी के जुमला बाजी देश में नहीं चलने वाली है मोदी साहब के उल्टी गिनती रामगढ़ विधानसभा से शुरू हो चुकी है जनता के सहानुभूति से कांग्रेस प्रत्याशी पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा वोटो से जीतेंगे।

डॉ मेहता ने कहा की कोरोना के समय कॉन्ग्रेस संपूर्ण झारखंड में बेहतर सेवा प्रदान किया एवं रोग मुक्त करने में अहम भूमिका निभाई है कांग्रेस इंटेक्स के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष साजिद अली खान ने कहा के रामगढ़ में धनबल पर जनबल भारी पड़ेगा।

स्वर्गीय राजीव गांधी देश में कंप्यूटर क्रांति लाकर शिक्षा का अलग जगाए है बरकट्ठा विधानसभा के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता प्रोफेसर ब्रजकिशोर मेहता ने कहा इंदिरा गांधी द्वारा बांग्लादेश का बंटवारा करते हुए जनसंख्या नियंत्रण कि है हर हडिया हरमुडिया चावल सोनिया जी के द्वारा दी गई है

इसलिए जीत पक्की है हजारीबाग से रामगढ़ चुनावी सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार महतो अविनाश कुमार भोला कुमार बिट्टू कुमार निर्भय कुमार सहदेव मेहता गिरधारी कुमार शंभू कुशवाहा इत्यादि दर्जनों लोग भाग लिए

Related posts

Leave a Comment