कोटालपोखर में दिन के उजाले में बेखौफ माफिया कर रहे अवैध परिवहन, जिम्मेदार कुंभकरण की नींद सो रहे

तत्थर माफिया और स्थानीय प्रशासन, मामा भांजे की जोड़ी दिख रही है

साहिबगंज जिले के बरहरवा अंचल क्षेत्र के कोटालपोखर थाना क्षेत्र में अवैध परिवहन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, रात हो या दिन अवैध परिवहन का काम किया जा रहा है। विजयपुर रेलवे पुल संख्या 256 कोटालपोखर और गुमानी के बीच अवैध परिवहन का कारोबार जोर पकड़ रहा है। इसमें कई अवैध परिवहन माफियाओं का नाम सामने आ रहा है।

अवैध परिवहन यानी बिना माइनिंग के पत्थर माफिया बिना किसी डर के ट्रैक्टर और डंपरों को पास करा कर राजस्व की चोरी कर रहे हैं। जिससे पश्चिम बंगाल के क्रेशर और पत्थर कारोबारी अपनी धंधा बेखौफ होकर कर रहे हैं।स्थानीय लोगों के मुताबिक खनन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से अवैध परिवहन का काम जोरों पर चल रहा है। जबकि बीते 22 नवंबर 2022 को रेलवे पुल संख्या 256 पर खुदाई करके सड़क काटकर रेल स्लीपर गाड़ मार्ग को अवरुद्ध किया था।

ओवरलोड वाहन से राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है। पाकुड़ जिले के अंतिम छोर कुसमा रेलवे फाटक होकर कोटालपोखर थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर होकर अवैध परिवहन गिरोह सक्रिय हैं। अवैध परिवहन माफिया रात में भी बोलेरो से रेकी करते हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध परिवहन माफिया रात में सक्रिय हो जाते हैं, जिसमें वह रात भर अवैध परिवहन करते हैं। खनन विभाग, परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन कार्यवाही के नाम पर माफियाओं के आगे घुटने टेकने का काम कर रहा है।

Related posts

Leave a Comment