साहेबगंज: मामला सदर प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर पूरब पंचायत के बड़ी कोदरजन्ना से जुड़ा हुआ है कि कई वर्ष पूर्व राष्ट्रीय सर्वोदय पुस्तकालय के पास लोहिया भवन का लाखों की लागत से निर्माण कराया गया था। उस भवन मे आज तक कोई कार्य नहीं किया गया। यू ही झारखंड सरकार के रुपए से बना लोहिया भवन बेकार पड़ा हुआ है। जो कि इन दिनों पूर्णता जर्जर की हालत में है। जहां पर आसपास के बच्चे खेलते हुए नजर आते हैं, भवन की स्थिति ऐसी है कि कभी भी गिर सकती है और कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं। वही आस पास के कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इस जर्जर भवन को जल्द से जल्द गिरा देने की जरूरत है, नहीं तो हम सभी के बच्चो को कभी भी खतरा हो सकता हैं। इस पर जिला के अधिकारी को जल्द संज्ञान लेने की जरूरत है।
बड़ी कोदरजन्ना मे बना लाखों की लागत से लोहिया भवन पुरा जर्जर, कभी भी हो सकती है कोई बड़ी घटना
