भाजपा नेता राकेश सिंह ने डीजीपी आलोक राज को बधाई और शुभकामनाएं दिया
पटना , 08 सितम्बर (आरएनएस)। पटना। बिहार मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी आलोक राज ने सारण के एसपी कुमार आशीष और उनकी टीम को सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान नए आपराधिक कानून के अन्तर्गत त्वरित कार्रवाई करते हुए तिहरे हत्याकांड के अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए दिया गया है। तिहरे हत्याकांड के अभियुक्तों को नए कानून बीएनएस के तहत आजीवन कारावास और 25-25 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। नए आपराधिक कानून के अन्तर्गत यह राज्य में गंभीर कांडो में पहली सजा है। पुलिस महानिदेशक, बिहार, आलोक राज के द्वारा सारण जिला अंतर्गत घटित तिहरे हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्तों को न्यायालय में स्पीडी ट्रायल का संचालन कराकर घटना के 50वें दिन सजा दिलवाने में सहयोग करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों, फॉरेंसिक एवं अभियोजन टीम को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया । सारन पुलिस अधीक्षक महोदय को एवं उनके पूरे पुलिस टीम को सारण की जनता की तरफ से भाजपा नेता बिहार बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने बधाई और शुभकामनायें दिया और कहा की यह बहुत ख़ुशी की बात है बिहार का पहला जिला सारण बना जहाँ पर पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व मे इतना कम समय मे दोषी को इतना जल्दी नया क़ानून के तहत सजा दिलवाये यह बात से साबित हो गया की यदि आप मे काम करने की इक्षा शक्ति हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है यह घटना मे शामिल सभी अधिकारी धन्यवाद के पात्र है हमलोगो के जिला के लिए गौरव की बात है ज्ञात हो की इससे पहले भी सोनपुर मे हुए बैंक लूट कांड का भी सारण पुलिस कप्तान के द्वारा महज 36 घंटा मे सफल उधभेदन कर के अपराधी को पकड़ा गया था यह घटना भी पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी इस कार्य के लिए पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष को सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दूरभाष पर बात कर बधाई और शुभकामनायें दिया।