कल रात उरी में हुई पाकिस्तान की फायरिंग में आंध्र प्रदेश के 26 वर्षीय अग्निवीर मुरली नाइक शहीद हो गए तीन साल पहले मुरली आर्मी में शामिल हुए थे,देश के लाल को विनम्रश्रद्धांजलि..जय हिंद**नाइक का परिवार मूल रूप से श्री सत्यसाईं जिले का रहने वाला है, लेकिन उनका परिवार मुंबई के घाटकोपर पूर्व क्षेत्र के कामराज नगर के पास रहता है,उनके पिता श्रीराम नाइक एक मजदूर है, मुरली अविवाहित है।*
मजदूर का बेटा शहीद, देश के लाल को सलाम
