जामताड़ा पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम पिपराटॉड़ (बाँसपहाड़ी) के जंगल क्षेत्र में साईबर अपराधियों के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने किया, जिसमें पु०अ०नि० बिनोद सिंह, मनीष कुमार गुप्ता एवं अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही।छापामारी के दौरान छह साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ये अपराधी फर्जी मोबाईल, सिम कार्ड, आधार-पैन कार्ड और मोटरसाईकिल के माध्यम से साईबर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से निम्नलिखित सामग्रियाँ बरामद की:मोबाईल फोन – 12सिम कार्ड – 17आधार कार्ड – 01पैन कार्ड – 01मोटरसाईकिल – 02गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:1. इरशाद आलम (32 वर्ष), पिता – सफाउद्दीन मियाँ2. असगर अंसारी (43 वर्ष), पिता – मरहूम अब्दुल रहमान3. सद्दाम अंसारी (26 वर्ष), पिता – कयूम मियाँ4. आरिफ अंसारी (26 वर्ष), पिता – समसुद्दीन अंसारी5. अनिल मंडल (37 वर्ष), पिता – स्व० राजकुमार मंडल6. मो० सज्जाद (25 वर्ष), पिता – चेरकु अंसारी ठगी का तरीका:अपराधी IDBI बैंक के खाताधारकों को उनके व्हाट्सएप नंबर पर यह संदेश भेजते थे कि आपका खाता बंद हो गया है। फिर KYC के नाम पर एक APK फाइल भेजते थे, जिसे डाउनलोड करने के बाद पीड़ित के फोन से निजी जानकारी हासिल कर ई-वॉलेट के माध्यम से ठगी करते थे।अपराधिक इतिहास:गिरफ्तार असगर अंसारी पूर्व में भी साईबर अपराध थाना कांड संख्या 29/22 में आरोपित रह चुका है।विस्तृत कानूनी कार्रवाई:इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साईबर थाना में कांड संख्या 36/25, दिनांक 09.05.2025 के तहत B.N.S. 2023 की विभिन्न धाराओं एवं आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment