हजारीबाग।टेक्नोविजन सुपर 30 संस्थान अपनी शाखा मटवारी चौक स्टेट बैंक के बगल में चला रही है। 2023 के नीट परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है संस्थान के मार्ग दर्शन में उम्म ए कुलसुम ने प्रथम प्रयास में शानदार 670 अंक लाकर संस्था और हजारीबाग का नाम रोशन किया है।
कुलसूम टेक्नोविजन के दो साल के मेडिकल बैच में पढ़ाई की थी और उन्होंने अपनी प्रथम प्रयास में सफलता का श्रेय अपने माता पिता और संस्थान के शिक्षको को दिया है। उम ए कुलसूम के पिता शकिल अहमद और मां रफअत जहाँ ने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि कुलसुम पढ़ने में पहले से ही मेघावी रही है साथ ही संस्थान द्वारा दिया गया। गाइडेंस (टिप्स और ट्रिक्स) नीट में अच्छी रैंक लाने में काफी सहायक सिद्ध हुई।
कुलसूम के पिता हजारीबाग के हुटपा के रहने वाले है। कुलसूम की सफलता पर संस्थान के फैकल्टी हेड डी. के. सिंह ने बताया की कुलसुम ने 720 में 670 अंक प्राप्त की है। उन्होंने 99.8507306 प्रसेन्टाइल प्राप्त की है। ऑल इंडिया रैंक 2722 और कैटेगरी रैंक 816 है।
कुलसूम की सफलता में आईआईटियन फिजिक्स गुरु राकेश सर और केमिस्ट्री गुरु आयो सर का बहुत बड़ा योगदान रहा है। साथ ही बायोलॉजी के फैकल्टी डॉ० एस. के. वर्मा ने बताया की कुलसुम ने बायोलॉजी में काफी अच्छा अंक प्राप्त की है।
इसके अलावा सात विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किये है। नीट के लिए एक साल और दो साल का बैच प्रारम्भ कर दिया गया है। कुलसूम के घर पर फैकल्टी हेड डी० के० सिंह, राकेश सर और आर्या सर जाकर सम्मानित किये।