कोटालपोखर:- हावड़ा रेल मंडल अन्तर्गत कोटालपोखर रेलवे स्टेशन प्रतीक्षालय की छत जर्ज़र अवस्था में होने की वजह से अचानक से छत की परत गिरने लगी जिससे यात्रियों में हलचल मच गयी हालाँकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन ये बड़ी दुर्घटना हो सकती थी मौके पर यात्रियों ने प्रतीक्षालय को खाली कर दिया! जिससे यात्रियों में काफी डर और निराशा का माहौल देखने को मिला! कोटालपोखर रेलवे स्टेशन में एक ही प्रतीक्षालय होने की वजह से यात्रियों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है गर्मी अपनी चरम सीमा पर है और अब ऐसे में एक ही प्रतीक्षालय का होना जिसमें दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी जिसकी वजह से आसपास क्षेत्र से आये हुऐ यात्रियों के लिये काफी चिंता का विषय है क्योंकि आये हुऐ यात्रियों के पास प्रतीक्षालय के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है जिससे यात्रियों की संख्या में भी प्रभाव पड़ सकता है कोटालपोखर रेलवे स्टेशन में स्थित प्रतीक्षालय एक लंबे समय से यात्रियों के विश्राम हेतू काफी लाभ दायक रहा है लेकिन उसकी स्थिति अब पहले जैसी नहीं रही अब प्रतीक्षालय बीतते समय के साथ जर्ज़र और दुर्घटनापूर्ण दिखाई पड़ता है जिससे आने वाले समय में कभी भी यात्रियों के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसकी चपेट में ना जाने कितने लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते है यथाशीघ्र अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया तो यात्रियों को प्लेट फार्म पर ही अपना समय बिताना होगा जो काफी मुश्किल होगा!
Related posts
-
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को किया गिरफ्तार
साहिबगंज : साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज में रविवार की रात जमीन विवाद... -
बीड़ी पत्ता लदे एलपी ट्रक मैं लगी आग ट्रक सहित लाखों का पत्ता जलकर हुआ खाक
Huge fire broke out in Pakur in the truck carrying tendu leaves -
अचानक मड़ई में लगी आग: 2000 नेवारी जलकर हुआ राख
विकास कुमार यादव हंटरगंज/चतरा:- प्रखण्ड क्षेत्र के तिलहेत पंचायत अंतर्गत एकतारा गांव में एक व्यक्ति के...