कोटालपोखर मुख्य सड़क पानी भरने से ग्रामीण परेशान, व्यवसाय ठप

कोटालपोखर:- बरहरवा प्रखंड अन्तर्गत कोटालपोखर मुख्य सड़क स्थित गनी चौक सहित आसपास कई जगहों पर पानी भर जाने की वजह से लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना इन दिनों करना पड़ रहा है साथ ही साथ यहाँ के व्यवसाय भी बहुत परेशान हैं क्योंकि पानी के सड़क में पूरी तरह से भर जाने की वजह से ग्राहँको की संख्या बिल्कुल शून्य होती जा रही है, जिससे यहाँ की आम जनता को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। पानी का जमाव होने का मुख्य कारण है की यहाँ पर सड़क किनारे जितने भी निकासी हेतू नाले का निर्माण किया गया था वो पूरी तरह से बंद हो चुका है, जिसकी वजह से पानी का निकास नहीं हो पा रहा है,ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रयास करने एवं अखबार में प्रकाशित होने के बाद भी मामले में किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं देखी जा रही। जबकि मामला ग्रामीणों के रोजगार एवं यातायात को पूरी तरह से बर्बाद होने से जुड़ा हुआ है। सड़क और नाले का निर्माण बीते एक वर्ष पूर्व किया गया था, जो की बहुत बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करता हुआ नजर आता है की कैसे ठेकेदारों द्वारा लोगों को सरकारी योजनाओं के नाम पर चुना लगाने का कार्य किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment