
मेष-
अचानक यात्रा का योग,काम में काफी व्यस्त रहेंगे.

वृषभ-
नौकरी में बदलाव के योग हैं, आर्थिक हालत बेहतर होगी.

मिथुन-
धन का बड़ा लाभ होगा, रिश्तों की समस्या हल होगी.

कर्क-
सेहत का ध्यान रखें, करियर में बदलाव होगा.

सिंह-
संतान की समस्या हल होगी, विवाह के योग हैं.

कन्या-
पुराना धन मिलेगा, करियर की बाधाएं समाप्त होगी.

तुला-
मान-सम्मान यश की प्राप्ति होगी, परिवार में मंगल कार्य होंगे.

वृश्चिक-
सेहत बिगड़ सकती है, परिवार में तनाव हो सकता है.

धनु-
संतान पक्ष पर ध्यान दें, निर्णयों में सावधानी रखें.

मकर-
करियर में बदलाव के योग हैं, सेहत में सुधार होगा.

कुंभ-
परिवार में मंगल कार्य के योग हैं, संपत्ति का लाभ होगा.

मीन-
जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है, सेहत में लापरवाही न करें.