मेष- करियर में बदलाव से शुभता आएगी, खान-पान का ध्यान रखें, काम सोच-समझकर करें. शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 76.
वृषभ- समय का सदुपयोग करें, रुके हुए काम पूरे होंगे, अपनों का साथ जरूर मिलेगा. शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 70.
मिथुन- संतान की ओर से चिंता होगी, रिश्तों को संभालकर रखें, हरी चीजों का दान करें. शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 86.
कर्क- प्रॉपर्टी में निवेश ना करें, अपने सामान का ध्यान रखें, सफेद चावल का दान करें. शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 66.
सिंह- प्रॉपर्टी खरीदने का योग है, छोटी यात्रा का योग है, गेहूं का दान करें. शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 75.
कन्या- अपने रिश्तों का सम्मान करें, किसी भी जरुरतमंद की मदद करें, शाम तक समय आपके अनुकूल है. शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 86.
तुला- दोपहर के बाद तनाव हो सकता है, किसी भी काम में देरी ना करें, फल, सब्जियों का दान करें. शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 74.
वृश्चिक- घुटनों में चोट लगने का डर है, अपने पिता का सम्मान करें, लाल मिठाई का दान करें. शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 88.
धनु- सारा दिन काम में व्यस्त रहेंगे, घर की साफ-सफाई पर ध्यान दें, हल्दी का दान करें. शुभ रंग नारंगी और भाग्य प्रतिशत 83.
मकर- वाहन ध्यान से चलाएं, लापरवाही से नुकसान हो सकता है, गुड़ से बनी चीज का दान करें. शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 89.
कुंभ- भाई-बहनों में प्रेम बढ़ेगा, किसी भी काम से पहले विचार करें, कपड़ों का दान करें. शुभ रंग काला और भाग्य प्रतिशत 87.
मीन- दिन खुशी भरा रहेगा, बिजनेस पर ध्यान दें, पीली वस्तु का दान करें. शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 73.