
मेष- सेहत में सुधार होगा, संतान की उन्नति होगी, धन के मामले में लाभ होगा

वृषभ- मानसिक चिंता हो सकती है, सेहत का ध्यान रखें, गुड़ खाकर घर से निकलें

मिथुन- काम का बोझ हल्का होगा, नौकरी में परिवर्तन होगा, यात्रा की संभावना है

कर्क- जरूरी काम बन जाएगा, रुके हुए काम पूरे होंगे, कारोबार में व्यस्तता रहेगी

सिंह- नौकरी में बड़ा परिवर्तन होगा, सेहत अच्छी रहेगी, संतान की उन्नति होगी

कन्या- करियर में समस्या होगी, विवाद से बचें, गुड़ का दान करें

तुला- व्यस्त रहेंगे, कारोबार में लाभ होगा, परिवार के बड़ों के साथ संबंधों पर ध्यान दें

वृश्चिक- करियर में सफलता मिलेगी, रुका हुआ धन मिलेगा, अधिकारियों से लाभ होगा

धनु- काफी व्यस्तता रहेगी, नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, अचानक मेहमान का आगमन होगा

मकर- जीवनसाथी से मतभेद से बचें, ईष्ट को लाल फूल चढ़ाएं, घर का सामान खराब होगा

कुंभ- ऑफिस में परिवर्तन होगा, धन का लाभ होगा, लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं

मीन- काम का बोझ बढ़ा रहेगा, नौकरी का नया अवसर मिलेगा, धूप से बचाव करें