
मेष- धन उधार किसी को न दें, बिजनेस में सफलता मिलेगी, नारियल का दान करें.

वृषभ- कारोबार में नुकसान होगा, पुराने मित्र से मुलाकात होगी, किसी से विवाद न करें.

मिथुन- माता-पिता का आर्शीवाद मिलेगा, परिवार में खुशी आएगी, मित्र के साथ घूमने जाएंगे.

कर्क- कारोबार में फायदा होगा, वाहन खरीदने का योग है, सम्मान कर प्राप्ति होगी.

सिंह- दोपहर तक शुभ सूचना मिलेगी, उधार दिया हुआ धन वापिस मिलेगा, सफलता मिलेगी.

कन्या- आपना काम मन से करें, अचानक चोट लगने से बचेंगे, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

तुला– नए घर का योग है, संतान पक्ष की चिंता होगी, परिवार में कलह हो सकती है.

वृश्चिक- विदेश यात्रा सफल होगी, प्रेम में सफलता मिलेगी, गुस्से में काबू रखें.

धनु- दिन की दौड़भाग बढ़ेगी, संतान प्राप्ति में बाधा का योग है, धन खर्च बढ़ेगा.

मकर- घर में साफ-सफाई रखें, मित्रों की सलाह जरूर लें, रिश्तों में मधुरता आएगी.

कुंभ- धन उधार किसी को न दें, बिजनेस की समस्या कम होगी, मित्रों का साथ मिलेगा.

मीन– बड़े-बुजुर्गों की सलाह लें, वाहन ध्यान से चलाएं, संबंधों में मधुरता आएगी.