धनबाद से कीर्ति, खूंटी से कालीचरण कांग्रेस प्रत्याशी

धनबाद से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और खूंटी से कालीचरण मुंडा कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी. अब तक हजारीबाग के लिए पार्टी की ओर से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गयी है. उल्लेखनीय है कि पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद पहली बार झारखंड से चुनाव लड़ेंगे.

बिहार में कीर्ति आजाद को जगह नहीं मिलने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने धनबाद से उतारा है. उधर खूंटी में कालीचरण मुंडा पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं. इन पर दोबारा कांग्रेस ने भरोसा किया है. इस सीट पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु का नाम चल रहा था. कांग्रेस ने सात सीटों में से छह पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. हजारीबाग में प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

राज्य में दूसरे चरण के लिए छह मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इस चरण में रांची, कोडरमा, खूंटी व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. सभी चार सीटों के लिए 18 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे. 20 अप्रैल को स्क्रूटनी की जायेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है. मतगणना की तिथि 23 मई निर्धारित है.

के लिए बुधवार 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इस चरण में रांची, कोडरमा, खूंटी व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. सभी चार सीटों के लिए 18 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे. 20 अप्रैल को स्क्रूटनी की जायेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है. मतगणना की तिथि 23 मई निर्धारित है.

Related posts

Leave a Comment