दरभंगा से कीर्ति आजाद का पत्ता कटा, अब तारिक लड़ेंगे किशनगंज से

बिहार में महागठबंधन की सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया गया है. इसके तहत जो फॉर्मूला सामने आया है उसमें आरजेडी 20, कांग्रेस 9, रालोसपा 5, हम 3, वीआईपी 3, राजद के कोटे से भाकपा माले एक सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. किसके कोटे कौन सी सीटें आई हैं इसपर से भी पर्दा हटता जा रहा है.

सूत्रों से जानकारी मिली है इसके तहत दरभंगा सीट आरजेडी के खाते में गई है वहीं कटिहार सीट मुकेश सहनी की पार्टी को गई है. ऐसे में दरभंगा से कीर्ति आजाद का पत्‍ता कटता दिख रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रालोसपा के खाते में उजियारपुर, वाल्मीकि नगर, काराकाट और जमुई रालोसपा के खाते में गई है. एक सीट सीतमाढ़ी को लेकर बातचीत अभी फाइनल नहीं है. बताया जा रहा है कि अगर सीतामढ़ी से कुशवाहा की पार्टी नहीं लड़ेगी तो उसे बेतिया सीट दी जाएगी.

वहीं मुजफ्फरपुर,खगड़िया और कटिहार मुकेश सहनी की वीआईपी के खाते ंमें गई है. जबकि गया,औरंगाबाद के अलावा नालंदा सीट हम के खाते में गई है. जबकि तारिक अनवर को किशनगंज से चुनाव लड़वाने की चर्चा है.

Related posts

Leave a Comment