इस्लामपुर मंसूरी मोहल्ला लालूड़ीह गोमो के हुसैनी मस्जिद में खतमें कुरान की महफिल का आयोजन।

गोमो। नालापार इस्लामपुर मंसूरी मोहल्ला लालूडीह गोमो में शुक्रवार को हुसैनी मस्जिद में खतमें कुरान की महफिल का आयोजन हुआ। इस दौरान नए हाफिज बने हाफिज इसहाक वल्द अब्दुल गफूर साकिन मिर्चा टांड़ तेलो जो हुसैनी मस्जिद में पढ़ते हैं। उनका कुरान शरीफ हिफ्ज हुआ है। इस खुशी के मौके पर मस्जिद में शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मस्जिद के इमाम अब्दुल वाहिद रजा ने कहा कि इस मस्जिद में इस वक्त 12 बच्चे कुरान शरीफ की तालीम हासिल कर रहे हैं। बहुत जल्द और भी बच्चे यहां से तालीम पाकर हफीजे कुरान बनेंगे। मौके पर अब्दुल वाहिद रजा इमाम, मो.जावेद मंसूरी सदर, सोनू खान खजांची, खुर्शीद मंसूरी, इसराफिल मंसूरी, मोहम्मद मजहर मंसूरी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment