News Agency : नरेंद्र मोदी 30तारीख को दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे, लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार की वापसी हुई है और इसलिए बीजेपी की पूरी कोशिश है कि वो इस समारोह को यादगार और भव्य बनाए, इस शपथ ग्रहण में कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने बात है, बहुत सारे गणमान्य लोगों को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता भेजा गया है, खबर है कि शपथ ग्रहण का निमंत्रण दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी मिला है,
जो कि उन्होंने स्वीकार कर लिया है।गौरतलब है कि चुनाव प्रचार और चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल लगातार मोदी और मोदी सरकार पर आरोप लगाते आए हैं, कभी-कभी तो आरोप लगाते हुए उनकी जुबान भी तीखी हो गई है, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी और मोदी चुनाव बाद उनकी हत्या तक करा सकते हैं , इतने विवादित बयान के बाद भी भाजपा की ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण का निमंत्रण भेजा गया है।वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है, गौरतलब है कि बीजेपी ने कांग्रेस और आप को किनारे करते हुए दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद thirty मई को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। साथ ही, मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी। यह कार्यक्रम शाम seven बजे राष्ट्रपति भवन में होगा।इस शपथ ग्रहण समारोह में सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों के अलावा सरकार ने बिम्सटेक (BIMSTEC) समूह के नेताओं को भी आमंत्रित किया है, बिम्सटेक देश के नेताओं को आमंत्रण सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत दिया गया है, मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वर्तमान अध्यक्ष एवं किर्गिस्तान के राष्ट्रपति तथा मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।