हजारीबाग । प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय मेरू कैम्प, में परिसर स्थित सीमा प्रिया हाल में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम“ की श्रृखंलाबद्ध कड़ी के तहत बावा, मेरू के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कवि सम्मेलन का संचालन हास्य और व्यंग के मशहूर कवि कुमार संजय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मशहूर गज़लकारा शालिनी शह्बा, श्रृंगार की राष्ट्रीय कवयित्री मीनाबंधन, ओज के कवि चंदन प्रजापति, युुवाओं के बीच लोकप्रिय कवि हर्षित सिंह, कवयित्री अनुराधा सिंह, कवयित्री खुशबू बरनवाल और कवयित्री संस्कृति नें अपनी रचनाओं की जोरदार प्रस्तुति दी। कवि सम्मेलन का उद्घाटन कमलजीत सिंह बन्याल महानिरीक्षक प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय, वरिष्ठ बाबा सदस्यों एवं आमंत्रित कवियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस कवि सम्मेलन में झारखंड राज्य के ख्यातिनाम हास्य और व्यंग के मशहूर कवि कुमार संजय और उनकी टीम ने अपनी हास्य, गजल, देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया । कवि कुमार संजय ने अपने हास्य एवं व्यंग रचनाओं से श्रोताओं की तालियों से गूँज उठवा दी। वहीं कवयित्री मीना बंधन ने अपने श्रृंगार रस से परिपूर्ण कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ओज के कवि चंदन प्रजापति और कवि हर्षित सिंह ने देश प्रेम से परिपूर्ण ओजस्वी कविताएं सुनाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रस्तुतियों के दौरान सीमा प्रिया हाल देशभक्ति की भावना और भारत माता की जय घोष से गुंजायमान हो उठा।
कवयित्री अनुराधा सिंह, कवयित्री खुशबू बरनवाल और कवयित्री संस्कृति ने भी अपनी रसभरी और राष्ट्रप्रेम से प्रेरित कविताओं से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध एवं भावविभोर कर दिया। महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय ने सभी आमंत्रित कवियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया एवं उपस्थित सभी कवियों और उनकी टीम एवं मीड़ियाकर्मियो, उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद व्यक्त किया और हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना की। महोदय ने कहा कि कविता के आनंद का जन समर्थन एवं उससे निर्मित उत्साह ही कवि सम्मेलन है। हम सभी मिलकर भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेगें।