News Agency : 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने अगले मिशन की तैयारियों में अभी से जुट गई है। भाजपा के रणनीतिकारों का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य दक्षिण के राज्यों में पार्टी को मजबूत कर 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने अकेले दम पर 333 सीटें हासिल करने का है। वहीं, हार के बाद कांग्रेस समेत विपक्षी दल सदमे में नजर आ रहे हैं।
इस बीच जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़े कन्हैया कुमार हिंसक घटनाओं को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं। कन्हैया कुमार ने एक बार फिर अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए सरकार पर हमला बोला है।बिहार के बेगूसराय में हिंसा की घटनाओं को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कन्हैया कुमार ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘चुनाव के बाद बेगूसराय में सत्ता से संरक्षण प्राप्त अपराधियों द्वारा लोगों की हत्या व हिंसक हमलों का सिलसिला जारी है।
आज बीरपुर में कॉमरेड पृथ्वी चंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं बलिया के प्रशांत नगर में युवा चंदन कुमार को गोली मार दी गई। सरकार व पुलिस-प्रशासन को इस बात का जवाब देना ही होगा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए हैं।कन्हैया ने अपनी फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा, ‘अभी कुछ दिन पहले फेरी लगाने वाले मो. क़ासिम को गोली मारी गई थी। कॉमरेड फागो तांती की हत्या भी हाल की ही घटना है। ऐसे तमाम मामलों में बेगूसराय के इंसाफ पसंद लोग अपराधियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठा रहे हैं। लेकिन यह मामला केवल बेगूसराय तक सीमित नहीं है। पूरे देश में डर और आतंक का माहौल बनाया जा रहा है। अभी बात केवल एक संगठन या विचारधारा तक सीमित नहीं है। ऐसे अपराधों का विरोध करने के लिए तमाम दलों, विचारधाराओं आदि को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।