कल्पना सोरेन हो सकती हैं झामुमो से राज्यसभा प्रत्याशी!

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रांचीः झारखंड की राजनीति में एक बड़ी खबर सामने आई है. कल्पना सोरेन राज्यसभा से झामुमो प्रत्याशी होंगी. कल होनेवाली झामुमो विधायक दल की बैठक में घोषणा होगी. राज्यसभा चुनाव को लेकर पहले से ही झामुमो कहता रहा है पार्टी उम्मीदवार देगा. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी हैं कल्पना सोरेन. राज्यसभा के लिए कल्पना सोरेन को भेजने के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी की बैठक के बाद आधिकारिक घोषणा हो जायेगी. जानकारी मिली है कि कल्पना सोरेन 30 मई को नामांकन कर सकती हैं. सूत्रों के अनुसार 28 तारीख को होने वाले जेएमएम विधायक दल की बैठक में इसका औपचारिक ऐलान हो सकता है.

अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से प्रत्याशी दिया जाता है, तो कांग्रेस भारी मुसीबत में पड़ सकती है. अगर जेएमएम और कांग्रेस दोनों ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया तो इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी की जीत मुश्किल सा हो जाएगा. ऐसे में यह माना जा रहा है कि राजसभा चुनाव के कारण झामुमो और कांग्रेस के रिश्ते में दरार पड़ सकती है. क्योंकि कांग्रेस ने भी अपनी ओर से प्रत्याशी देने का निर्णय कर लिया है. इसको लेकर कल भी दिल्ली में बैठक हुई थी. कांग्रेस आलाकमान के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिल्ली भी बुलाया गया था मगर अभी तक सोरेन दिल्ली नहीं गए हैं.

 

 

 

 

Related posts

Leave a Comment