बिरनी के खैरीडीह पंचयात में तीन बूथ कैप्चर होने की शिकायत

booth capturing was reported in giridih in panchayat election
बिरनी: मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के दौरान प्रखण्ड के खैरीडीह पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 152 पंचयात भवन खैरीडीह,158 आंगनबाडी केंद्र फुलवाटांड  और 160 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ख़ंघराडीह  को कब्जा कर बूथ कैप्चर होने की शिकायत मिली है। बता दें  की खैरिडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बिरेन्द्र प्रसाद वर्मा ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी, मुखिया सह अंचला अधिकारी अशोक राम को आवेदन देकर अरोप लगया है कि बूथ संख्या 152,158 और 160 में मतदाताओं का मतदान किसी एक व्यक्ति द्वरा जबरन वैलेट पेपर  छिन कर मतदाता को मतदान करने से वंजित किया गया। उन्होंने सीओ अशोक राम  से आग्रह किया है कि मामले की  जांच कर उक्त मतदान केंद्र संख्या152,158 और 160 को रद कर पुनः चुनाव  कराया जाए।  मुखिया प्रतियासी वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि चुनाव से पूर्व उन्होंने जिला, अनुमंडल एवं प्रखण्ड को इन तीनों बूथों पर गड़बड़ी होने की संभावना रहने की लिखित शिकायत किया था। उन्होंने बताया कि इन बूथों पर सभी तरह के चुनाव जैसे लोकसभा, विधानसभा एवं  पंचयात चुनाव में खास लोगों का दबाव रहता है और आम मतदाता अपना मतदान नहीं कर पाता है । इसकी पूर्व सूचना अधिकारियों को होने के बाद भी बूथ कैप्चर की घटना घटी। इस सम्बंध में प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी अशोक राम ने बताया कि शिकायत मुझे मिली थी और मैं इसे अग्रेतर कार्रवाही के लिए जिला भेज दिया है। हालांकि इस सम्बंध में इन बूथों के प्रजाइडिंग ऑफिसर ने अपने डायरी में लिखा है कि इन बूथों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है । उन्होंने कहा जहाँ तक वायरल वीडियो की बात है वीडियो से पता  नहीं चलता है कि वीडियो किस बूथ की है। बता दें कि वायरल वीडियो में मतदान केंद्र के अंदर एक व्यक्ति रहता है जो सभी मतदाता का वैलेट पेपर छीन कर खुद एक खास उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग कर बॉक्स में डालता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है ।

Related posts

Leave a Comment