गोमो। 1 जून 2024 को श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह की उपस्थिति में जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप ने हाठुडीह निवासी कैलाश सिंह को जदयू बाघमारा प्रखंड महासचिव मनोनीत किया । इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कैलाश सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इससे पार्टी बाघमारा प्रखंड में मजबूत होगी। इस अवसर पर जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, जदयू धनबाद जिला महासचिव इंदल सिंह, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला महासचिव अशोक कुमार दास, आदि उपस्थित थे।
कैलाश सिंह को जदयू बाघमारा प्रखंड महासचिव मनोनीत किया गया।
