छठ पूजा के शुभ अवसर पर कद्दू का वितरण किया गया।
गोमो- छठ महापर्व के शुभ अवसर पर आशीर्वाद पूजा भंडार तथा द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो की ओर से प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच कद्दू का वितरण किया गया। इस दौरान द चेंबर के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर हमलोग कई वर्षों से छठ व्रतियों के लिए कद्दू का वितरण करते आ रहे हैं। इससे हम लोगों के मन में बहुत शांति मिलती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पहली अर्ध्य की संध्या को दूध एवं फल का वितरण तथा दूसरी अर्ध्य सुबह को फल,दूध,धूप,अगरबत्ती एवं दतुवन का भी वितरण किया जाता है।
टुंडी विधान सभा भाजपा नेता अजय कुमार ने कहा कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमलोगों का छठ पर्व नहाय खाय से प्रारंभ होकर सुबह के अर्ध्य पर जाकर समाप्त होती है। इसी उपलक्ष में धीरज जी के सौजन्य से छठ व्रतियों के बीच कद्दू वितरण किया गया है। मौके पर , अजय कुमार सिंह, धीरज कुमार अध्यक्ष, अमर नाथ वर्णवाल, अधीर वर्मा, शशि चौरसिया, राकेश सिंह गुड्डू, सुमेर राज, दिलीप गुप्ता, शुभेंदु सरकार आदि लोग उपस्थित थे।