गोमो। झारखंड प्रदेश कल्याण विभाग के द्वारा अल्पसंख्यक समाज, आदिवासी समाज के लिए सरकार ने कई कल्याणकारी योजना चला रखी है.जिसमें जाहिर स्थान,कब्रिस्तान का घेराबंदी प्रमुख है. झारखंड के मूलवासी सीएनटी में है.इनका धार्मिक स्थल “जाहिर स्थान” है. बुढ़ाथान,गरामथान,गोट पूजा स्थल, सुरजाहि स्थल,आदि कई पवित्र स्थल है.जहां विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. लेकिन झारखंड प्रदेश अलग राज्य बने 25 वर्ष हो गए लेकिन मूलवासी को बचाने के लिए सरकार के तरफ से कोई योजना अब तक नहीं बन पाई है. झारखंड के मूलवासी के अपने नेग,नियम, विधि,विधान,कर्मकांड अपना परथागत व्यवस्था है.आजसू पार्टी के जिला संगठन सचिव सदानंद महतो ने कहा कि आज मूलवासी अपनी पहचान की लड़ाई लड़ रहा है.झारखंड सरकार उनके धार्मिक स्थलों को बचाने के लिए योजना बनाएं ताकि इनका धार्मिक अनुष्ठान अवैध कब्जा से बच सके।
झारखंड सरकार कल्याण विभाग मूलवासी के धार्मिक स्थल बचाने के लिए योजना बनाएं: सदानंद महतो
