वन विभाग ने अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को जप्त किया मामला दर्ज।

आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता बड़कागाँव।बड़कागांव प्रखंड में धड़ल्ले से अवैध कोयला का कारोबार किया जा रहा है। जिसे लेकर गुरुवार रात 12 बजे वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटे लाल साहू के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मियों के द्वारा छापेमारी कर मल्डी अधिसूचित वन क्षेत्र जंगल अंतर्गत असनाटाण्ड़ से ढाई टन अवैध कोयला लदा लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर जप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मोहदी एवं सोनपुरा के आसपास बांग्ला भट्ठा में कोयला गिराने के लिए जा रहा था। चालक ने वन विभाग के द्वारा छापामारी देख अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग गया। ट्रैक्टर को वन विभाग ने लाया गया है। कोल माफिया ने ट्रैक्टर एवं डाला का नंबर मिटा दिया है। इतना ही नहीं ट्रैक्टर के इंजन चेसिस नंबर को रगड़कर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। ताकि वाहन मालिक का नाम पता ना चल सके ताकि नामजद केस होने से बचा जा सके। हालांकि मामले को लेकर वन विभाग के द्वारा वन विभाग में ट्रैक्टर के चालक एवं मालिक के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है। मालिक का नाम पता करने पर वन विभाग जुटी हुई है। मामले को लेकर रेंजर छोटेलाल साव ने कहा कि वन क्षेत्र से जो भी अवैध कोयला खनन एवं कारोबार करेंगे उन्हें किसी हालत पर छोड़ा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी में मुख्य रूप से फॉरेस्टर रामचंद्र प्रसाद, वन कर्मी भोला साहू ,अजय यादव, मनोरंजन कुमार, केशव महतो ,विनोद बेसरा ,कृष्णा प्रसाद महतो ,चंदन सिंह, अशोक महतो, नारायण महतो, के अलावा अन्य लोग शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment