तोपचांची :– दुमदुमी के पीएम श्री स्कूल के चार दिवारी में झारखंड प्रदेश के लोकप्रिय पेंटर श्री महावीर सामी ने झारखंडी कला संस्कृति को बेहतर तरीके से दिखाने का प्रयास किया है. महावीर जी को कला से अद्भुत प्रेम है.उनकी पेंटिंग से झारखंड प्रदेश के परब,त्यौहार,भाषा भाषी, पहनावा,जीवन शैली, खानपान के अलावा झारखंड आंदोलन के शीर्ष नेतृत्व को दर्शाता है.उनकी कला से झारखंड की खूबसूरती दिखती है. गांव के चौपाल से लेकर विधानसभा तक की चमक दिखती है.आज नरकोपी ग्राम वासियों ने उन्हें बुके,शाल, व मिठाई खिलाकर बधाई दी.इस मौके पर आजसू नेता सदानंद महतो ने कहा कि झारखंड सरकार के कलाकार,संगीतकार, गीतकार,व पेंटर के लिए नई व अच्छी नीति बननी चाहिये. जिससे उनका घर परिवार का भरण पोषण हो सके.प्रदेश के पेटंरों की माली हालत ठीक नहीं है,उन्हें उचित सम्मान सरकार दे. इस अवसर पर अनंत लाल महतो,विकास महतो, छेदीलाल महतो,योगेश महतो,लीला महतो राजेश महतो,उर्मिला देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे।
गीतकार संगीतकार व पेंटर के लिए झारखंड सरकार अच्छी नीति बनाएं,जिससे उनकी माली हालत में सुधार हो– सदानंद महतो
