News Agency : महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत दुरूप पंचायत के लुरगुमी कला में बुधवार की रात रामचरण मुंडा (65) की भूख से मौत होने की सनसनीखेज खबर मीडिया में आने के बाद सरकार रेस हो गई है। शनिवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय लातेहार पहुंचे। उन्होंने कहा कि जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट से वह सहमत नहीं हैं। सरकार के प्रोटोकॉल के हिसाब से पुन: जांच कराई जाएगी। कब्र से रामचरण का शव निकाल पहले उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।मंत्री ने जिला प्रशासन के साथ सर्किट हाउस के सभागार में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त राजीव कुमार से रामचरण के मामले में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद मंत्री ने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया।उन्होंने कहा कि भूख से मरने के मामले में सरकार के प्रोटोकॉल के हिसाब से जांच होनी चाहिए। जिला प्रशासन ने रामचरण मुंडा की मौत प्राइमरी जांच रिपोर्ट सौंपी है। इस जांच से वह पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। इस मामले की बेहतर तरीके से जांच कराई जाएगी। जांच के लिए बनी टीम में सिविल सर्जन, डीएस एवं जिला मुख्यालय में तैनात वरीय पदाधिकारी शामिल रहेंगे।झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मो. मुस्तकीम दर्जनों कार्यकर्ता के साथ रामचरण के गांव लुरगुमी पहुंचे। यहां मृतक की पत्नी चमरी देवी एवं दोनों पुत्री से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। परहाटोली पंचायत की मुखिया अनिता मिंज ने मृतक के परिवारों को सांत्वना देते हुए पचास किग्रा चावल, पंद्रह किग्रा आलू एवं पांच हजार रुपये नकद दिया। इस मौके पर चंपा पंचायत की मुखिया सुषमा मिंज, मो. असरफ, परवेज, अलविस लकड़ा, राजेश एक्का, सुलेमान कुजूर, विक्टोर केरकेट्टा, फुलमनी नगेसिया आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
भूख से मौत पर जागी झारखंड सरकार
