झारखंड के धनबाद जिले में कथित पाकिस्तानी झंडे से बनी शर्ट पहने 11 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इन युवकों ने झंडे से बनी टी शर्ट पहन कर फोटो खिंचवाया था और कथित तौर पर फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था.
एसपी (धनबाद ग्रामीण) अमन कुमार ने कहा कि ग्रुप फोटो में में संदिग्ध रूप से नजर आने वाले पांच युवकों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया है.
एसपी ने बताया कि जिला प्रशासन ने मंगलवार शाम को बैद्यपुर गांव में धारा 144 उस समय लागू कर दी जब पाकिस्तानी झंडे से बनी शर्ट पहने युवकों की कथित तस्वीर को लेकर तनाव पैदा हो गया. एसपी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है.
एसपी ने कहा कि मंगलवार को पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय हवाई हमले का जश्न मना रहे निरसा ब्लॉक के लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ स्थानीय युवकों का ग्रुप फोटो देखा.
फोटो देखने के बाद लोगों ने मंगलवार शाम में इन युवकों के घरों को घेर लिया और उनमें तोड़फोड़ की. पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.