विशेष संवाददाता द्वारा
बस्तर : इस समय छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रशासन अपने काम में मुस्तैदी से लगी हुए है । जिसके कारण जगह-जगह चेकपोस्ट लगाकर गाड़ियों की जांच हो रही है, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके और इसका उल्लंघन करने वालों को धर -पकड़ कर रही है । जिसके कारण कोंडागांव जिले के मर्दापाल चौक पर पुलिस ने गाड़ियों की जांच के दौरान 1.14 करोड़ रूपए के सोने-चांदी के आभूषण व नगद जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार मर्दापाल चौक पर पुलिस का चेकपोस्ट स्थापित किया गया है, जहां से गुजर रही हर गाड़ी की जांच पुलिस के जवान कर रहे हैं। इस समय एसडीओपी निमितेश सिंह और कोंडागांव थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव भी तैनात दिखते हैं ।।जांच के क्रमांक सीजी 27 एन 5787 के मालिक कोंडागांव निवासी सूरज सोनी के पास से 300 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 15 लाख रूपए और 25 किलो चांदी, जिसकी कीमत 13 लाख रूपए है, जब्त किया गया । इसके साथ -साथ सूरज के पास से 25 हजार रूपए नगद भी जब्त किए गए हैं। इसी बीच एक और गाड़ी नंबर सीजी 04 एडब्ल्यू 0308 के मालिक कोंडागांव निवासी नेमीचंद सोनी की कार से 400 ग्राम सोना और 150 ग्राम चांदी, जिनकी कुल कीमत करीब 20 लाख रूपए बताई जाती है, के साथ 29600 रूपए जब्त किए गए हैं। इसके अलावे एक इनोवा कार सीजी 04 एमयू 0566 के मालिक निशांत पांडे के कब्जे से 2.24 लाख रूपए भी जब्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान ही कार क्रमांक सीजी 27 एके 4194 के मालिक कैलाश सोनी के कब्जे से 200 ग्राम सोना और 30 किलो चांदी, जिनकी कुल कीमत 20 लाख रूपए आँका गया है, । इसके साथ -साथ आभूषण व नगद को लेकर जब उनसे पूछताछ की गई तो वे किसी भी तरह का स्पष्ट जवाब नहीं दिया ! अब इस मामला की जाँच एफएसटी कर रही है ! ऐसे जब्त आभूषणों व नगद रकम के संबंध में दस्तावेज भी मांगे गए हैं। यदि पकड़े गए लोग दस्तावेज पेश कर इसका स्पष्टीकरण दे पाते हैं तो उन्हें उनकी संपत्ति दे दी जाएगी। अगर ये लोग कोई स्पष्ट जबाब नहीं देते तो सारी संपत्ति सरकार हो जाएगी। इस करबाई से प्रशासन में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है