दीप नारायण सिंह ने कहा, कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा
गोमो। जदयू पार्टी की एक बैठक तोपचांची प्रखंड यूथ फोर्स कार्यालय, हीरापुर में जदयू नेता फुलचंद दास की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। बैठक में 22 सितंबर को राजगंज में आयोजित टुंडी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक सफलता के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी लम्बे समय से टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गांव – गरीब, मजदूर – किसान, छात्र – नौजवान भाईयों की लड़ाई लड़ते आ रही है। इस बार टुंडी की जनता परिवर्तन चाहती है और जनता जदयू पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। 22 सितंबर को टुंडी विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु गांव – गांव में कार्यकर्ता बैठक करें और सभी बूथों से कार्यकर्ता उपस्थित हो ये सुनिश्चित करें। बैठक का संचालन जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार दास ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिन्दु देवी, जदयू जिला महासचिव दीपक कुमार महतो, संजय दे, जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, मिट्ठू रजवार,तारा बाबू, काजल देवी, सोनाली उपाध्याय, सत्यनारायण सिंह,प्रफुल्ल मंडल, नुनु मनी सिंह,गोपी चौबे, हराधन साव, संतोष साव,सोहन राय, बिनोद सिंह, केदार सिंह, पंचानंद गोप, महेंद्र मौहली, महेंद्र दास, सबीता देवी,श्रृष्टिधर बाउरी, अभिजीत राय, प्रदीप केवट,अमित राम, सुरेश दास, आनंद मंडल, देवानंद मंडल, दिलीप कुमार सोरेन, बादल मंडल,खेमन मंडल,मागा राम मंडल, गोपाल राय, विष्णु कुम्हार,राज लक्ष्मी देवी, कोकिल कुम्हार, किशोर कुमार राम, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।