गांधी जयंती एवं शास्त्री जी की जयंती के अवसर जदयू पार्टी का भ्रष्टाचार के खिलाफ पदयात्रा

गरीबी उन्मूलन में सबसे बड़ा बाधा भ्रष्टाचार है – दीप नारायण सिंह

गोमो

जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जदयू पार्टी के बैनर तले गांधी जयंती एवं शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर दिनांक 2 अक्टूबर को भ्रष्टाचार के खिलाफ पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा 10:30 बजे (सुबह ) खरीयो फाटक से प्रारंभ होगी जो सुकुडीह, आजाद नगर, लोको बाजार होते हुए पुरानी बाजार गोमो जाएगी। जहां गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा की समाप्ति की जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन आज भी देश में गरीबी और बेरोज़गारी सुरसा के तहत मुंह खोल कर खड़ी है। गरीबी और बेरोज़गारी उन्मूलन में सबसे बड़ा बाधा भ्रष्टाचार है। जदयू पार्टी गांधी जयंती एवं शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर छात्र – नौजवान, मजदूर- किसान भाइयों से आह्वान करती है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पदयात्रा में शामिल हो कर देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए अपनी – अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Related posts

Leave a Comment