गोमो। कोयला भवन धनबाद में 6 नवंबर को सांसद खीरू महतो के नेतृत्व में जदयू का प्रतिनिधि मंडल बीसीसीएल सीएमडी सिमरन दत्ता से मिलकर विस्थापन, नियोजन एवं असंगठित मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों के विषय पर चर्चा हुई। जिस पर बीसीसीएल सीएमडी सिमरन दत्ता ने सार्थक पहल कर समस्याओं का समाधान करने की बात कही। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सह जदयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि जदयू पार्टी धनबाद में विस्थापितों की समस्याओं को लेकर संघर्षरत है। बीसीसीएल को विस्थापन, नियोजन एवं असंगठित मजदूरों की समस्याओं का समाधान करना ही होगा। बीसीसीएल में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देना होगा। अगर बीसीसीएल विस्थापन, नियोजन एवं असंगठित मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं करती है जदयू पार्टी बीसीसीएल कंपनी के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि विस्थापन, नियोजन एवं असंगठित मजदूरों का विषय जो गोविन्दपुर क्षेत्र एवं ब्लॉक 2 से संबंधित है, जिसमें सोनारडीह,कोरिडीह,सिदपोकी गांव के विस्थापितों का विषय, एवं बेनिडीह मेन साइडिंग के सेलपिकिंग मजदूरों को एचपीसी का वेतन भुगतान हो इस पर सार्थक चर्चा हुई है और सीएमडी सिमरन दत्ता ने मार्च 2024 तक सभी विषयों का समाधान करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में जदयू धनबाद जिला अध्यक्ष पिन्टु सिंह, जदयू प्रदेश महासचिव संजय सिंह, जदयू प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ बिन्दु देवी, जदयू धनबाद जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महासचिव अशोक कुमार दास,धनलाल दुबे,गंगा शर्मा,राजू रवानी, आदि मौजूद थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...