तौफीक , केरेडारी: रांची में सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ जेबीकेएसएस ने शनिवार की शाम को केरेडारी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जेबीकेएसएस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते शुक्रवार को छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो व सहायक पुलिस कर्मियों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया था. जिसमें देवेन्द्र नाथ महतो समेत कई जेबीकेएसएस नेता, कार्यकर्ता व सहायक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे इसी के विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।
जेबीकेएसएस ने किया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन
