बीजू जनता दल के पूर्व सांसद जय पांडा को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता बनाया गया है। कुछ दिन पहले ही पांडा अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए थे। बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनावों में पांडा ने बीजेडी के टिकट पर केंद्रपाड़ा से जीत हासिल की थी, जिसके बाद पार्टी के तमाम आंतरिक मतभेदों और पांडा पर लगे आरोपों के कारण उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस बीच 2017 के पंचायत चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद वे बीजू जनता दल को लगातार ‘आत्मविश्लेषण’ की सलाह देते रहे हैं।