ग्रामीणों की भूमि पर वन विभाग ने किया पौधा रोपण, ग्रामीणों का विरोध
शुभम सौरभ
गिरिडीह,विशेष प्रतिनिधि। जिले के जमुआ वन रोपण विभाग एवं थाना क्षेत्र बरदबटिया गांव के दर्जनाधिक रैयत मंगलवार को उस समय आमने-सामने हो गए, जब वन विभाग के सभी वनरक्षी व वन कर्मियों ने बरदबटिया गांव खाता संख्या 405 एवं 606 के अंदर 30 एकड़ जमीन पर जबरन पौधा रोपण करने को लेकर जेसीबी मशीन से जमीन का अधिग्रहण करने लगा। वन विभाग की लगातर मनमानी को देखतें हुए गांव के फिरोज कादिर, मो सगीर, मो रमजान, मो तैयब मियां, मो हलीम मियां, मो मिस्टर, मो चांद के अलावे एक दर्जन से अधिक ग्रामीण ने वन विभाग द्वारा की जा रही पौधा रोपण कार्य एव जेसीबी से ट्रेंच काटने के विरोध किया, कहा कि यह जमीन हमलोग के पूर्वज के नाम से कागज है। 2024 तक ऑनलाइन मालगुजारी का रसीद कटते आ रहें है। आप लोग जबरन वन भूमि क्यो बनाकर पौधा रोपण एवं जंगल की सीमांकन कर रहें। हमलोग अपने रैयत जमीन पर पौधा रोपण कार्य नही करने देंगे। इस बात का ग्रामीणों ने विरोध करने के बाद भी वन कर्मी पौधा रोपण का कार्य युद्घस्तर पर करते जा रहें थे।
क्या कहते है रेंजर
जमुआ वन रोपण पदाधिकारी सुरेश प्रसाद रजक ने कहा कि मौजा बरदबटिया में वनरोपण स्थल के आंशिक क्षेत्रों पर कुछ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण कार्य में बाधा पहुंचाकर कार्य का विरोध किया जा रहा है उक्त जानकारी वन प्रमंडल पदाधिकारी पश्चिमी प्रक्षेत्र को दिया गया कि बरबटिया गांव के कतिपय लोग द्वारा पौधा रोपण कार्य मे बाधा किया जा रहा है। मामलें की जांच जमुआ अंचल निरीक्षक द्वारा किया गया तो यह भूमि वन भूमि पाया गया है जांच रिपोर्ट की आधार पर हमलोग उक्त वन भूमि पर पौधारोपण कार्य कर रहे है फसल नष्ट नही किया जा रहा है। खाली जमीन पर वर्तमान समय वृक्ष लगया जा रहा है, ग्रामीण का आरोप निराधार है। वनभूमि के नक्शे पर बरदबटिया मोजा की नाम अंकित है।