इंसानियत फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य ने असहाय लोगो को सुखा सामग्री देकर किया सहयोग।

इंसानियत फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य ने असहाय लोगो को सुखा सामग्री देकर किया सहयोग।

 

पाकुड़।इंसानियत फाउंडेशन समूह के सभी सक्रिय सदस्य ने ईलामी पंचायत के सिरसा टोला के दो परिवार को सूख सामग्री देकर सहियोग किय गया।

*क्या था घटना*

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईलामी सिरसा टोला में शार्ट सर्किट (आग लगने से) अक ही घर के बाप – बेटे एवं एक मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक फरजाद उर्फ कटा उम्र करीब 43 वर्ष, दूसरा सोरिफ़ उम्र करीब 25 वर्ष।

इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि इस दोनों परिवार वर्तमान हालात काफ़ी कस्ट दायक गुजर रहा है इंसानियत संस्था के सदस्यों ज्यादातर शिक्षित बेरोजगार है समूह मे मौजूद युवाओं ने थोड़ा थोड़ा मदद कर उस परिवार को कपड़े एवं सूखा राशन समाग्री दिया गया.साथी पुलिस प्रशासन तथा जिला पदाधिकारी का भी तारीफ किया. इंसानियत फाउंडेशन हमेशा रक्तदान,याटीमों,असहाय परिवारों के खड़ा है.समूह के संचालक सद्दाम हुसैन ने का हमलोगो के टीम दुसरो को मदद करने मे कभी पीछे नहीं रहते है पाकुड़ वासी को ज़ब भी रक्त की आवशयकता पड़े एक बार सुचना जरूर दे.मौके पर अध्यक्ष बानिज शेख, उप अध्यक्ष सेनाऊल अंसारी, कोषाध्यक्ष फरजान शेख, एक्टिव सदस्य तौफीक, मोसरफ, सिकंदर, और सलीम शेख मौजूद रहे.

Related posts

Leave a Comment