झारखण्ड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने एवं हेमंत सोरेन जी के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में आज हरिना पंचायत से हरिना नेहरू चौक तक विशाल विजय जुलूस निकाला गया जिसमे भरी संख्या में लोग नाचते , गाते , झूमते हुए एवं पठाखे फोड़ते हुए,पूरे रास्ते होली– दीवाली एक साथ मनाते हुए निकले । नेतृत्व कर रहे हरिना पंचायत के मुखिया पति कांग्रेस नेता भोला रवानी ने कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत खुशी का दिन है, जिस प्रकार हमारे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने झारखंड के माताओं–बहनों को सम्मान दिया उसके बदले में हमारी माताओं बहनों ने भी श्री हेमन्त सोरेन जी को झारखंड के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाकर सम्मान दिलाने का काम किया । मौके पर बीस सुत्री अध्यक्ष लगनदेव यादव, कांग्रेस बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो, जिप सदस्य प्रतिनिधि व युवा कांग्रेस नेता राजेश राम, वरीय नेता रामरतन मंडल,, इंदल यादव,राम रतन मंडल, धनेश्वर ठाकुर, दयाल महतो,बासुदेव रवानी,राजन रवानी परमेश्वर यादव आनंद सिंह रणधीर सिंह आशु सिंह आलम अंसारी ,मनोज साव,अजय महतो , विनोद रवानी, बबलू पांडे आदि उपस्थित थे
हरिना में इंडिया गठबंधन की विशाल विजय जुलूस
