Ind Vs Aus Live : ऑस्ट्रेलिया ने लिया गेंदबाजी का फैसला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला चुना है. करो या मरो के इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी.

पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. वहीं इस दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की नजर जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबरी करने पर है.

इस करो या मरो के मुकाबले में भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. भारतीय टीम के नियमित ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को इस मुकाबले में आराम दिया गया है.

रोहित की जगह टीम में केएल राहुल के साथ बाएं हाथ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन पारी की शुरूआत करेंगे.

इसके अलावा भारत ने दो और अहम बदलाव किए हैं. इस मुकाबले में ऑलराउंडर विजय शंकर और तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को मौका दिया गया है जबकि पिच को ध्यान में रखते हुए मयंक मारकंडे को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

वहीं पहले मुकाबले में महंगे साबित रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी मुकाबले में टीम में जगह नहीं मिली.

सीरीज का का पहला मैच जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरने का फैसला किया है.

दूसरे टी20 के लिए ये हैं टीमें:

भारत:

शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, क्रुणाल पांड्या, युजवेन्द्र चहल, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल.

ऑस्ट्रेलिया:

एरॉन फिंच, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एशटन टर्नर, नैथन कुल्टर नाइल, पेट कमिंस, झाय रिचर्डसन, जेसन बहरनडॉर्फ, एडम ज़म्पा.

Related posts

Leave a Comment