अब बेखौफ अपराधियों ने बैंक के सामने ही कैश वैन से 48 लाख रुपए लूट लिये। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की। मामला बिहार के सारण जिला स्थित गड़खा थाना क्षेत्र का है। कदना गांव स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने से कैश वैन रुपए लूट कर सभी अपराधी बाइक से आसानी से फरार हो गये। इस दौरान बदमाशों ने बैंक के गार्ड से उसकी दो नाली बंदूक भी छीन ली थी। उस बंदूक को घटना को अंजाम देने के बाद थोड़ी दूर पर जाकर फेंक दिया।
48 लाख की इस बड़ी लूट की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई है। एसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की पुलिस व स्पेशल टीम को लगाया गया है।
दरअसल छपरा स्थित आईडीबीआई बैंक से कैश ले जाने के लिए कदना गांव स्थित इलाहाबाद बैंक से बैंक कर्मी व सुरक्षाकर्मी छपरा आए थे। छपरा से आईडीबीआई बैंक से 48 लाख रूपये कैश लेकर सीएमएस कंपनी की गाड़ी से वे लोग कदना गांव स्थित इलाहाबाद बैंक जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कैश वैन रुपए लेकर इलाहाबाद बैंक पहुंचे। वहां वैन को खड़ा कर चालक व सुरक्षाकर्मी के साथ अन्य बैंक कर्मी कैश से भरा बक्सा लेकर बैंक में जाने लगे। इसी बीच तीन अपाची मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए रुपए से भरा बक्सा छीन लिया। इस क्रम में बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड की दोनाली बंदूक भी छीन लिया। इसके बाद रुपयों से भरा बक्सा और बंदूक लेकर बदमाश फरार हो गए।
बताया जाता है कि बैंक से कुछ दूरी पर देवी मंदिर के पास जाकर बदमाशों ने बंदूक को फेंक दिया और रुपया लेकर फरार हो गए। बदमाश गडख़ा-मानपुर रोड होते हुए शीतलपुर की ओर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर मामले की छानबीन में जुट गई। डीआइजी विजय कुमार वर्मा व पुलिस कप्तान हर किशोर राय भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दिए हैं।
कैश ले जाने की सूचना बैंक कर्मचारियों द्वारा स्थानीय थाने को नहीं दी गई थी। जिसके कारण थाने का कोई भी स्टाफ साथ में नहीं था। थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर सूचना दी गई होती, तो पुलिस बल की व्यवस्था की गई होती। आसपास के इलाकों में पुलिस सघन छापेमारी कर रही है। इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक रत्नेश कुमार ने बताया आईडीबीआई बैंक छपरा से 48 लाख रुपए कैश लाया जा रहा था, जिसको बदमाशों ने लूट लिया।