सरकार आपके द्वार प्रोग्राम का हुआ आयोजन।

गोमो। तोपचांची प्रखंड के चैता पंचायत में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर सैकड़ों आवेदन प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान राजेश कुमार सिंह डीटीओ धनबाद सह जिला नोडल पदाधिकारी तोपचांची उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम है। यह चौथा पंचायत है। लोग इस प्रोग्राम में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। छात्रों के लिए सर्टिफिकेट और पेंशन को ऑन स्पॉट स्वीकृत किया गया है। सभी जमा फॉर्म का 100 प्रसेंट काम होना है। ब्लॉक के सारे लोग ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनकी मदद कर रहे हैं। अभी सभी फार्मो को रजिस्टर्ड किया जा रहा है। प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आज चौथा दिन है। बहुत अच्छा काम हुआ है। आय,आवासीय, जाति फार्म का ऑन स्पॉट किया गया है। लोगों में काफी उत्साह इस प्रोग्राम को लेकर देखा गया। बहुत उत्साह से लोगों ने आवेदन दिया है। निश्चित रूप से जरूरतमंद लोगों का इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया। सभी ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस शिविर में सरकार का कई कल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगाया गया था। जिसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, कृषि, पशुपालन, एवं सहकारिता विभाग,स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, सावित्रीबाई फुले, 15वीं वित्त मद, विद्युत विभाग, केसीसी ऋण माफी योजना, दाखिल खारिज, मनरेगा, आधार कार्ड, महिला बाल विकास, तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग आदि हैं। मौके पर ब्लॉक के सारे अधिकारी, कर्मचारी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment