बोकारो न्यूज़ :- महुआ चुनने गये दंपती वज्रपात की चपेट में आ गये. इससे पत्नी अनीता देवी (33) की मौत हो गयी. जबकि पति लालजी मांझी (38) घायल हो गये. महुआ चुनने के दौरान अचानक वज्रपात हुआ, इसकी चपेट में आने से अनिता देवी पेड़ के नीचे ही बेहोश होकर गिर गयी. लालजी मांझी को भी जोर का झटका लगा और वह भी बेहोश होकर गिर गया.
बोकारो में महुआ चुनने गयी 8 बच्चों की मां की वज्रपात की चपेट में आने से मौत, पिता घायल
